20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी राजभर का बड़ा फैसला, शिवसेना के साथ गठबंधन का किया ऐलान

ओपी राजभर रविवार को मुंबई पहुंचे थे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
op_rajbhar.jpg

तस्वीर में दांएं से उद्धव ठाकरे, ओपी राजभर, संजय राउत

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, सुभासपा और शिवसेना मुंबई में नगर निगम का चुनाव मिलकर लड़ेंगे। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की ओर से गठबंधन की ये जानकारी दी गई है।

बुधवार को बलिया में राजभर ने कहा कि 29 जनवरी को उनकी मुंबई में शिवसेना प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी चुनाव पर चर्चा हुई। करीब डेढ़ घंटे की इस बैठक में दोनों दलों में मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ने की सहमति बनी है।

2024 के लोकसभा चुनाव पर नहीं दिया जवाब
ओपी राजभर ने बीएमसी चुनाव के लिए एलायंक की बात कही है लेकिन 2024 का लोकसभा चुनाव शिवसेना के साथ मिलकर लड़ने पर कोई साफ जवाब दिया है। राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिवसेना का आधार नहीं है।

सपा पर दिखे हमलावर
उत्तर प्रदेश में बीते साल हुआ विधानसभा चुनाव राजभर ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था। बीते कुछ दिन से वो सपा पर काफी हमलावर हैं। रामचरितमानस विवाद पर भी राजभर ने समाजवादी पार्टी को घेरा है।

यह भी पढ़ें: UP MLC Election Result एमएलसी की 5 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, 63 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला


राजभर ने कहा कि सपा को स्वामी प्रसाद मौर्य के जरिए विवाद कराकर कुछ भी हासिल नहीं होगा। मौर्य जनाधार वाले नेता नहीं हैं। अगर वह जनाधार वाले नेता होते तो विधानसभा चुनाव नहीं हारते।