
बलिया जेल में बवाल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलिया. रुटीन चेकिंग के दौरान बुधवार की रात अचानक बलिया जेल में कैदियों ने बंदी रक्षकों पर हमला कर दिया। बंदी रक्षकों पर हुए पथराव में कुछ घायल भी हुए। बवाल को शांत करने के लिये पीएसी और कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। तीन घंटे बाद जाकर कैदियों का बवाल शांत कराया जा सका। इस दौरान डीएम और एसपी खुद फोर्स के साथ जेल पहुंचे। बवाल शांत होने के बाद कैदियों को बैरक में भेजकर मिलान कराया गया, इसके बाद जाकर पुलिस व जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। डीएम अदिति सिंह ने मीडिया से बताया क कैदियों के दो गुटों में विवाद के बाद पथराव हुआ। जिसके बाद एहतियात के तौर पर पुलिस बुला ली गई। अब हालात सामान्य हैं।
जिला कारागार में बुधवार की शाम कैदियो का मिलान कर उन्हें बैरक में भेजने की तैयारी हो रही थी। इस दौरान कैदी बैरक में जाने के बजाय हंगामा करने लगे और बवाल हो गया। कैदियों के एक गुट ने जेल में इधर-उधर जमा पत्थरों से बंदी रक्षकों पर पथराव शुरू कर दिया। तत्काल इसकी सूचना जेलर को हुई तो जिला प्रशासन व पूुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कई थानों की फोर्स व और दो वाहन पीएसी लेकर पहुंचे।
बवाल को खत्म करने और कैदियों को काबू में करने के लिये उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हालांकि 45 मिनट के बाद अंदर से शोरगुल की आवाजें आनी बंद हो गईं, लेकिन फोर्स को पूरी तरह से बवाल पर शांति स्थापित करने में तीन घंटे लग गए। रात 11 बजे जेल से फोर्स निकलनी शुरू हुईं।
बताते चलें कि पिछले दिनों जेल में हुए बवाल के बाद एक कैदी दीवार फांदकर फरार हो गया था, जिसके बाद जेलर प्रशांत मौर्य का तबादला कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि इसके बाद आए जेलर यूपी मिश्र ने सख्ती की और जेल में माेबाइल के इस्तेमाल पर तकरीबन अंकुश लगा दिया। जेल में ही पीसीओ की व्यवस्था करा दी। कहा जा रहा है ये बात कैदियों को नहीं पसंद आयी। माना जा रहा है कि इस बवाल के बाद कुछ कैदियों का जेल ट्रांसफर हो सकता है ओर कुछ बंदी रक्षकों पर भी गाज गिर सकती है।
Published on:
15 Jul 2021 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
