
Ballia News: बलिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो रही मरीजों के मौत को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। संजय निषाद ने कहा ये एक दैविक आपदा है। इस पर मैं दुःख व्यक्त करता हूं। सरकार ने जांच बैठाई है।
जांच के बाद मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की जाएगी। इससे पहले मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी अजीबो-गरीब बयान दिए थे। कहा था कि गर्मियों में मृत्यु दर बढ़ जाती है।
पिछले पांच दिनों में 68 मरीजों की मौत
बता दें कि बलिया जिला अस्पताल में पिछले पांच दिनों में 68 मरीजों की मौत हो गई है। इन मौतों के पीछे लू और भीषण गर्मी बताई जा रही है। इस बीच सोमवार को भी जिला अस्पताल में भर्ती 11 मरीजों की मौत हो गई।
ये मौतें क्यों हो रही हैं, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इन मौतों के पीछे लू और भीषण गर्मी बड़ी वजह है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। इस बारे में जब संजय निषाद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये एक दैवीय आपदा है।
Published on:
20 Jun 2023 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
