
बीडीओ के खिलाफ सचिवों और प्रधानों खोला मोर्चा, जानिए क्या है वजह
Ballia News: प्रताड़ना व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बुधवार को सचिवों व प्रधानों ने संयुक्त बैठक करने के बाद बांसडीह बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यही नहीं, डीएम को पत्र भेजकर बीडीओ पर कार्रवाई की मांग किया है। डीएम को प्रेषित पत्र में सचिवों व प्रधानों ने आरोप लगाया है कि विकास खंड पर तैनात बीडीओ तानाशाही रवैया अपनाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। उनके कार्यो को लेकर अनुचित टिप्पणी के साथ परेशान करने की नीयत से बार बार स्पष्टीकरण मांगा जाता है।
सचिवों द्वारा स्पष्टीकरण देने पर उसे लेने से इंकार करते हुए उक्त स्पष्टीकरण को उनके सामने ही कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। इसके साथ ही बीडीओ द्वारा आये दिन वेतन रोकने, अनुपस्थित करने समेत कई प्रकार से सचिवों को प्रताड़ित किया जाता रहा है। वर्तमान में शारिरिक रूप से अस्वस्थ सचिवों को छुट्टी देने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है।
सभी ने एक सुर में आवाज उठाई की अब वे बीडीओ की तानाशाही रवैये को सहन नही करेंगे। बैठक में एडीओ पंचायत अवधेश पांडे, ठाकुरजी सिंह, रामभवन त्यागी, मनोज कुमार, नवीन कुमार, रमेश यादव, अशोक कुमार, संजीत कुमार, सुनील सिंह, दयानंद यादव, अजय सिंह, रंजन पाण्डेय, गणेश मिश्रा, दिलीप तिवारी, रंजय सिंह, विनय सिंह, शैलेश पासवान, संजय श्रीवास्तव आदि थे। उधर, बीडीओ श्रवण गुप्ता ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
Published on:
27 Sept 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
