25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं के समग्र विकास के लिए बलिया में स्मार्टफोन का वितरण शुरू

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया संजय यादव व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार, प्राचार्य डॉक्टर उदय पासवान की मौजूदगी में 454 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
mobile.jpg

बलिया समाचार

बलियाः प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन वितरण योजना ने मंगलवार को मूर्त रूप लिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया संजय यादव व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार, प्राचार्य डॉक्टर उदय पासवान की मौजूदगी में 454 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा सरकार द्वारा पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्टफोन इसलिए वितरित किए जा रहे हैं जिससे बच्चे पढ़ाई कर सकें। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की भी जानकारी इस स्मार्टफोन के जरिए हासिल की जा सकती है। योगी सरकार स्मार्टफोन का उपहार सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दी जा रही है। कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।

प्राचार्य डाक्टर उदय पासवान ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। इस दौरान डा.सचितानंद मिश्रा, डा. अशोक यादव, डा. उमाकांत, अंजनी यादव, आकाश तिवारी, सोनू गुप्ता, मुन्ना शर्मा सहित विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।