बलिया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के अंग प्रदर्शन के कारण ही देश में बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं। सपा नेता ने नाबालिक युवक व युवतियों के मोबाइल फोन व इंटरनेट के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने बताया कि देश मे बलात्कार की आये दिन जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं , वह अत्यंत त्रासदपूर्ण है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने देश मे बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर नाबालिग युवक व युवतियों के मोबाइल फोन व इंटरनेट के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की है ।
रमाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि लड़कियों के अंग प्रदर्शन के कारण रेप के मामले बढ़े हैं और पुरुष और स्त्री को अपने शरीर के बनावट के हिसाब से कपड़े पहनना चाहिए। अश्लीलता और नेट पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि लड़के लड़कियो में भाई बहन की भावना जागृत करना होगा ।
BY- AMIT KUMAR