19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा में नकल नहीं होने पर छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़, कॉलेज का दरवाजा और शीशा तोड़ा

छात्रों ने स्वतंत्र श्री अनिरुद्ध महाविद्यालय ताड़ीबडा में शुक्रवार को जमकर बवाल किया।

less than 1 minute read
Google source verification
uproar in Swantratra Shri Aniruddh College

स्वतंत्र श्री अनिरुद्ध महाविद्यालय में तोड़फोड़

बलिया. स्नातक परीक्षाओं मे नकल नहीं होने से नाराज छात्रों ने स्वतंत्र श्री अनिरुद्ध महाविद्यालय ताड़ीबडा में शुक्रवार को जमकर बवाल किया। छात्रों ने कॉलेज का दरवाज़ा और शीशे भी तोड़ डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो उपद्रवी छात्रों को हिरासत में लिया है।

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में स्वतंत्र श्री अनिरुद्ध महाविद्यालय ताड़ीबडा में स्नातक परीक्षा चल रही है। परीक्षा में नकल नहीं होने से शुक्रवार को छात्र काफी उग्र हो गया और जमकर तांडव मचाया। छात्र लाठी डंडे और हाथों में ईंट लेकर कॉलेज पहुंचे और कॉलेज का दरवाजा और शीशा तोड़ डाला। तोड़फोड़ के दौरान विद्यालय में मौजूद कर्मचारी और अध्यापक खुद को बचाने के लिए गुहार लगाते रहे। छात्रों ने कॉलेज के कम्प्यूटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

वहीं हंगामे के बाद नगरा थाने की पुलिस और कई थाने की फ़ोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने का प्रयास किया। दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया। वहीं इस मामले को लेकर जननायक चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा किसी भी कीमत पर नकल नहीं होगी और परीक्षा के दौरान सख्ती जारी रहेगी।

BY- AMIT KUMAR