
ballia news
बलिया जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के कार्यकर्ता उमापति राजभर की पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बांसडीह कोतवाली के एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
घटना बांसडीह तहसील की है, जहां एसडीएम बांसडीह के पेशकार और उमापति राजभर के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर तहरीर ली और मुकदमा दर्ज किया। लेकिन उमापति राजभर के आरोपों के आधार पर सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी। SBSP कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि पुलिस ने अन्याय किया और कार्यकर्ता के साथ गलत व्यवहार किया।
अब देखना यह है कि जांच के बाद मामले में और क्या क्या खुलासे होते हैं और प्रशासन क्या कदम उठाता है।
Published on:
05 Mar 2025 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
