17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता की पिटाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के कार्यकर्ता उमापति राजभर की पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बांसडीह कोतवाली के एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ballia news

ballia news

बलिया जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के कार्यकर्ता उमापति राजभर की पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बांसडीह कोतवाली के एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

घटना बांसडीह तहसील की है, जहां एसडीएम बांसडीह के पेशकार और उमापति राजभर के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर तहरीर ली और मुकदमा दर्ज किया। लेकिन उमापति राजभर के आरोपों के आधार पर सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी। SBSP कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि पुलिस ने अन्याय किया और कार्यकर्ता के साथ गलत व्यवहार किया।

अब देखना यह है कि जांच के बाद मामले में और क्या क्या खुलासे होते हैं और प्रशासन क्या कदम उठाता है।