
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलिया. बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहने वाले बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अब ताजमहल पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगरा का ताजमहल पहले शिव जी का मंदिर था और बहुत जल्द वह राम महल हो जाएगा। बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिवाजी का वंशज बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती पर शिवाजी का वंशज आ चुका है। समर्थ गुरु रामदास ने जैसे भारत को शिवाजी प्रदान किया था, ठीक उसी तरह गोरखनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ दिया है।
सपाइयों पर साधा निशाना
मुरादाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने पत्रकारों पर हमले की निंदा करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि सपाइयों के लिए यह कोई नई बात नहीं है। यह तो उनका संस्कार है जो पत्रकारों पर डंडा चला रहे हैं, लेकिन योगी सरकार में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब वह जमाना गया कि देश विरोधी मानसिकता के लोगों को तरजीह देने वालों को भी नेता बना दिया जाता था। विधायक ने कहाकि अब भारत और भारतीयता की जय बोलने वाले ही नेता बनेंगे।
Updated on:
14 Mar 2021 01:00 pm
Published on:
14 Mar 2021 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
