scriptटेलर ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल | Taylor hits e-rickshaw, one dead, four injured | Patrika News
बलिया

टेलर ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल

सोहांव गांव के पास गुरूवार की दोपहर टेलर के धक्के से ई—रिक्शा पलट गयी। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

बलियाNov 30, 2023 / 08:08 pm

Abhishek Singh

balliaassi.jpg

टेलर ने ई रिक्शा को मारी टक्कर,

बलिया: नरहीं थाना अंतर्गत एनएच 31 सोहांव गांव के पास गुरूवार की दोपहर टेलर के धक्के से ई—रिक्शा पलट गयी। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घटना के बाद ई—रिक्शा चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस को शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सवारियों से भरा एक ई-रिक्शा भरौली के तरफ से लक्ष्मणपुर के तरफ जा रहा था। इसी बीच सोहांव चट्टी के पास सामने से आ रही एक टेलर ने ई-रिक्शा की साइड से टक्कर हो गई। जिससे उसमें सवार पटना निवासी पंचम सिंह उम्र 55 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि पटना के ही सुधीर कुमार उम्र 35 वर्ष, सुरेन्द्र कुमार उम्र 50 वर्ष, शैलेश सिंह उम्र 50 वर्ष, राकेश प्रसाद 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के नरहीं सीएचसी पर पहुंचाया। वहीं मृतक पंचम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पन्नेंलाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Hindi News / Ballia / टेलर ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो