सवारियों से भरा एक ई-रिक्शा भरौली के तरफ से लक्ष्मणपुर के तरफ जा रहा था। इसी बीच सोहांव चट्टी के पास सामने से आ रही एक टेलर ने ई-रिक्शा की साइड से टक्कर हो गई। जिससे उसमें सवार पटना निवासी पंचम सिंह उम्र 55 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि पटना के ही सुधीर कुमार उम्र 35 वर्ष, सुरेन्द्र कुमार उम्र 50 वर्ष, शैलेश सिंह उम्र 50 वर्ष, राकेश प्रसाद 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के नरहीं सीएचसी पर पहुंचाया। वहीं मृतक पंचम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पन्नेंलाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।