14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर अन्नू ने राम मंदिर निर्माण के लिये रखा छठ का कठिन व्रत, बोली मेरी कामना है कि…

बलिया की किन्नर अनुष्का ने रखा व्रत।

less than 1 minute read
Google source verification
Anushka Chaubey

अनुष्का चौबे

बलिया. अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुपीम कोर्ट का फैसला कुछ ही दिनों में आने वाला है। फैसले का हर कोई बेसब्री से इन्तजार कर रहा है। यूपी के बलिया में तो एक किन्नर की आरजू है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने। इसके लिये उन्होंने छठ का व्रत रखा और छठ भी मनाया। उन्होंने उगते हुए सूर्य को देखकर भगवान भाष्कर से प्रार्थना किया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की उनकी इच्छा पूरी हो जाए।

यूपी बिहार के सीमावर्ती जिले बलिया की किन्नर अनुष्का चौबे ‘अन्नू’ चौबे का कहना है कि उनका व्रत इस बार सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद देश में अमन-शांति और सद्भाव के माहौल में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये है। उन्होंने बताया कि छठ का व्रत बेहद कठिन होता है। उनकी कामना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए और शांतिपूर्ण ढंग से मंदिर निर्माण हो जाए और देश में खुशहाली व अमन-चैन रहे।

अन्नू ने बताया कि उसने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा और शनिवार को डूबते सूर्य व रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूरा किया। बताया कि उनके व्रत का उद्देश्य मुल्क में शान्ति और भाइचारे का है, क्योंकि भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं। कहा कि किन्नर समाज ने देश में जातिगत राजनीति को खत्म करने के लिये प्रार्थना किया।

By Amit Kumar