19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई रिक्शा और साइकिल खड़ा करने में दो पक्षों में हिंसक संघर्ष, दो की स्थिति गंभीर

Ballia News: उभांव थाना के पिपरौली बड़गांव में दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी डंडा और ईंट पत्थर भी चले। जिसमें दोनों पक्ष से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
thana_umbhav.jpg

बलिया में हिंसक झड़प

बलिया: उभांव थाना के पिपरौली बड़गांव में दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी डंडा और ईंट पत्थर भी चले। जिसमें दोनों पक्ष से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनका इलाज वाराणसी कराया जा रहा है।

घायलों में एक पक्ष से इनामुल हक 50 वर्ष, आसमा खातून 45 वर्ष, मरियम खातून 30 वर्ष, साबिर अली 20 वर्ष, मोहम्मद नासिर 30 वर्ष और दूसरे पक्ष से मो. आबिद 38 वर्ष, मोहम्मद सज्जाद 67 वर्ष और वाजिद 30 वर्ष शामिल है। इनमें इनामुल हक और मोहम्मद वाजिद को चेहरे पर गंभीर चोटे लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष मोहम्मद सज्जाद और इनामुल हक फेरी कर कपड़ा बेचते हैं। घर के बाहर दरवाजे पर ई रिक्शा और साइकिल खड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों में पहले जमकर कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्षों में हिंसक संघर्ष शुरू हो गया। सभी घायलों का सीयर सीएचसी अस्पताल में इलाज कराया गया। गांव में दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। वहीं उभांव थाना पुलिस ने मामले में दोनों तरफ से नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई तेज कर दी।