बलिया

Weather update: भीषण गर्मी और लू से बलिया में येलो अलर्ट, जानिए प्रशासन की क्या है तैयारी

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जनपद बलिया में लू चलने की सम्भावना के दृष्टिगत यलो अलर्ट जारी किया गया है. जिले गर्मी और लू के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर तैयारियों में जुट गया है. जिले में भीषण गर्मी और लू से हिटस्ट्रोक के शिकार लोग हो रहें हैं. हिटस्ट्रोक से जिले में 35 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

less than 1 minute read
Jun 18, 2023

बलिया: अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह बलिया ने बताया है कि कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जनपद बलिया में लू चलने की सम्भावना के दृष्टिगत यलो अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में गर्म हवाएं तीव्रता से चली रही है तथा लू एवं गर्म हवाएं के दृष्टिगत अतिसंवदनशील समूहो जैसे बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों एवं श्रमिको को विशेष रूप से लू से बचाव सम्बन्धी उपायो अथवा लू की स्थिति में क्या करें व क्या न करें के सम्बन्ध में और जागरूक की अपेक्षा की गयी है।
जनपद में स्थित प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों में ओ०आर०एस० घोल, आवश्यक दवाएं, रोगियों के समुचित उपचार एवं कूल रूम की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।

जनपद में लू एवं गर्म हवाएं के दृष्टिगत अतिसंवदनशील समूहो जैसे बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों एवं श्रमिको को विशेष रूप से लू से बचाव सम्बन्धी उपायो अथवा लू की स्थिति में क्या करें व क्या न करें के सम्बन्ध में और जागरूक तथा लू-प्रकोप से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ-साथ जनपद में विद्यमान समस्त चिकित्सा केन्द्रों में लू से पीड़ितों के उपचार की समस्त आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू से हिटस्ट्रोक के शिकार लोग हो रहें हैं. हिटस्ट्रोक से जिले में 35 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Updated on:
18 Jun 2023 06:52 am
Published on:
18 Jun 2023 06:46 am
Also Read
View All

अगली खबर