
जर्जर स्कूल
बालोद. जिले के स्कूलों के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने तीसरी किश्त की राशि जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षण सत्र खुलने से पहले मरम्मत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। स्कूल मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग कर रहा है। विभाग के मुताबिक तीसरे चरण में 138 स्कूलों के लिए 13 करोड़ 88 लाख 7 हजार रुपए की स्वीकृति हुआ है। वहीं प्रथम किश्त के रूप मे 2 करोड़ 77 लाख 61 हजार रुपए भी जारी किए गए। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले के 992 स्कूलों में मरम्मत कार्य, जीर्णोद्धार व अन्य कार्य होंगे।
कितने स्कूल की हुई मरम्मत, अब तक जानकारी नहीं
स्कूलों मे मरम्मत व जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, लेकिन चयनित 992 स्कूलों मे अभी तक कितने स्कूलों में जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग व शिक्षा विभाग ने उपलब्ध नहीं कराई है। अब स्कूल खुलने से पहले जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य पूरा होगा या नहीं, यह देखने वाली बात रहेगी।
जीर्णोद्धार व मरम्मत से मिलेगी बड़ी राहत
पहली बार इतने वृहद स्तर पर शासन स्कूलों की मरम्मत व जीर्णोद्धार करा रहा है। पूरे स्कूलों में काम पूरा होने के बाद राहत मिलेगी। जिले में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां बारिश के दिनों में कक्षाओं में पानी टपकता था, जिससे स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब राहत मिलेगी।
बगईकोना के भी स्कूल जर्जर
जिले के ग्राम बगईकोना में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल जर्जर हो गया है। स्कूल की मरम्मत व जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीण बीते माह कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। शिक्षा विभाग ने भी जल्द पहल करने की बात कही थी।
राशि जारी हुई है
जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव ने कहा कि शासन के आदेश पर जिले के जर्जर स्कूलों की सूची भेजी थी। जर्जर स्कूलों की मरम्मत व जीर्णोद्धार के लिए राशि जारी हुई है। उसी के तहत कार्य चल रहा है।
Published on:
30 May 2023 10:33 pm

बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
