27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोद जिले के सरकारी स्कूलों की शिक्षा फिसड्डी, गुणवत्ता सुधारने विभाग फिर चलाएगा अभियान

जिले के कमजोर स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शिक्षा विभाग एक बार फिर अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। 190 अधिकारी शिक्षा की गुणवत्ता परखेंगे।

2 min read
Google source verification
 School education, Education department, Quality education,  Balod news

बालोद . जिले के कमजोर स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शिक्षा विभाग एक बार फिर अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। जिले के 319 फोकस कमजोर शालाओं में शिक्षा गुणवत्ता अभियान के लिए जिला शिक्षा विभाग ने जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र जारी किए हैं। यह अभियान इसी महने 10 से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा। इस दौरान राज्य व जिला स्तर के 190 अधिकारी बच्चों से उनके विषयों से संबंधित सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता परखेंगे।

जिले के 319 स्कूल जो शिक्षा की दृष्टि से कमजोर
बता दें कि शासन द्वारा जारी शिक्षा गुणवत्ता अभियान की रिपोर्ट में शिक्षा के जिस मामले में जिला कमजोर है उन स्थिति को सुधारने में जिला शिक्षा विभाग अब जल्द ही प्रायस करने वाला है। इनकी तैयारी भी अभी से की जा रही है। शासन द्वारा जिले के 319 स्कूल जो शिक्षा की दृष्टि से कमजोर है ऐसे स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत 15 बिंदुओं पर अंकेक्षण किया गया था।

प्रदेश स्तर पर ये रही है बालोद की स्थिति
पूरे प्रदेश में हुए इस शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत बालोद जिला आठ बिंदुओं पर प्रथम दो बिंदुओं पर द्वितीय व एक बिंदुओं पर तृतीय तथा 4 बिंदुओं पर फिसड्डी रहा है। 4 बिंदुओं में एक में तेईस, दो बिंदुओं में छब्बीस व एक में सत्ताइसवां स्थान मिला है। इन कमजोर बिंदुओं को सुधारने अब शिक्षा विभाग फिर से गुणवत्ता अभियान चलाएगा। अब जिला शिक्षा विभाग 10 से 25 जनवरी तक चलेगा। जिले के 319 कमजोर शालाओं में द्वितीय अकादमिक अंकेक्षण होगा।

पिछड़े स्कूलों में 20 बिंदुओं पर फोकस
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 10 से 25 जनवरी तक इन स्कूलों में फिर शिक्षा विभाग गुणवत्ता अभियान चलाएगा और पिछड़े हुए चार बिंदुओं को सुधारने का प्रायस करेंगे। इसके लिए जिले के 319 स्कूलों में फिर अभियान चलेगा। इस बार 20 बिंदुओं में इन स्कूलों में गुणवत्ता अभियान चालएंगे।

राज्य स्तर से 35, जिले से पहुंचे 140 अधिकारी
जानकारी के मुताबिक इस बार इस गुणवत्ता अभियान में 319 फोकस शालाओं में गुणवत्ता अभियान चलेगा जिसमें राज्य स्तर के 35 अधिकारी आएंगे, तो जिला स्तर से 140 अधिकारी स्कूलों में बच्चों से सवाल पूछेंगे। जानकारी के मुताबिक अधिकारी बच्चों से दिसम्बर तक के कोर्स से संबंधित ही प्रश्न पूछेंगे।

15 बिंदुओं में आठ में अव्वल, 4 में स्थिति गम्भीर
जानकारी के मुताबिक राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिक्षा गुणवत्ता की रिपोर्ट में बालोद जिला 15 बिंदुओं में 8 बिंदुओं पर प्रथम रहा है, तो दो बिंदुओं में दूसरे स्थान पर तथा चार बिंदुओं में पिछड़ या। जिले को 15 बिंदुओं में शाला में सीखने का वातावरण की बिंदु पर सत्ताइसवां स्थान मिला है, तो शालाओं को अकादमिक समर्थन के मामले पर छब्बीसवां स्थान मिला। स्कूलों में शाला विकास योजना के मामले पर भी छब्बीसवां स्थान व बच्चों को समूह में एक-दूसरे से सीखने के मामले पर राज्य में तेइसवें स्थान पर है। इन्ही पिछड़े हुए बिंदुओं में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए फिर अभियान चलेगा।

सुधार लाने का करेंगे प्रयास
जिला शिक्षा अधिकारी बीआर ध्रुव ने बताया शासन के निर्देशानुसार 10 से 25 जनवरी तक फिर अभियान चलेगा। इसमें जिन कमजोर बिंदु पाए गए हैं उन विषयों पर सुधार लाने काम करेंगे।