11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाड़-फूंक करने घर बुलाया बैगा, उसने लड़की को कमरे में ले जाकर किया कुछ ऐसा की रोते हुए बाहर आयी लड़की

Girl Molestation in Chhattisgarh: आये दिन लोग अपने अंधविश्वास के कारण ठगे जाते हैं। कई बार झाड़फूंक करने वाले लोगों को अपराध करने पर भी मजबूर कर देते हैं तो कभी-कभी झाड़ फूंक के नाम पर ये लोग महिलाओं का शारीरिक शोषण भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला बालोद थानाक्षेत्र में भी सामने आया है

2 min read
Google source verification
झाड़-फूंक करने घर बुलाया बैगा, उसने लड़की को कमरे में ले जाकर किया कुछ ऐसा की रोते हुए बाहर आयी लड़की

झाड़-फूंक करने घर बुलाया बैगा, उसने लड़की को कमरे में ले जाकर किया कुछ ऐसा की रोते हुए बाहर आयी लड़की

बालोद. Girl Molestation in Chhattisgarh आये दिन लोग अपने अंधविश्वास के कारण ठगे जाते हैं। कई बार झाड़फूंक करने वाले लोगों को अपराध करने पर भी मजबूर कर देते हैं तो कभी-कभी झाड़ फूंक के नाम पर ये लोग महिलाओं का शारीरिक शोषण भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला बालोद थानाक्षेत्र में भी सामने आया है। जहाँ एक बैगा झाड़फूंक के बहाने युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगा।

जन्मदिन में खेलना था केक की होली लेकिन हुआ कुछ ऐसा की शुरू हो गया खुनी खेल

जानकारी के अनुसार बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम देवारभाट में की रहने एक 20 साल की युवती की तबियत कुछ दिनों से खराब थी। उसके घर वाले अंधविश्वासी थे इसलिए उन्होंने लड़की का इलाज गांव के ही एक बैगा से कराने की सोची और उसे झाड़-फूंक करने के लिए अपने घर बुलाया।

यूपी से बकरीद में भाई की जगह ड्राइवरी करने आया रायपुर और लूट लिए दो पेट्रोल पंप,...

बैगा ने लड़की को एक कमरे में बुलाया और वहां से घर वालों को बाहर जाने के लिए कहा। झाड़फूंक करने के दौरान ही लड़की को अकेला पाकर उसकी नियत खराब हो गयी। उसके लड़की के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। लड़की ने इसका विरोध किया और रोते हुए कमरे से बाहर भाग आयी।

चोरी करने घर में घुसे तो लग गयी भूख, खाना बनाकर लगे खाने और फिर जो हुआ...

बाहर आकर उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन आरोपी रमऊ राम हल्बा(52) गांव से फरार हो गया। पुलिस ने उसे शुक्रवार की शाम 6 बजे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही कर रही है।

Read Also: ये है छत्तीसगढ़ के सबसे जहरीले इलाके, बन चुके हैं जहरीले गैसों का हॉटस्पॉट