बालोद जिले के पालकों ने अपने बच्चों को किर्गिस्तान से वापस लाने कांकेर के सांसद मोहन मंडावी के पास जाकर अपनी व बच्चों की समस्या बताई। दरअसल मामले में अभी तक शासन-प्रशासन से कोई पहल नहीं हुई है। जबकि पालकों ने भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और आवेदन दिया। पालकों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल पहल की जाएगी। इसके बाद सांसद मोहन मंडावी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर छात्र-छात्राओं को वापस लाने की अपील की है।
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि पालकों ने बताया कि कई पालकों के बच्चे किर्गिस्तान में पढ़ाई करने गए हैं। इन विद्यार्थियों को वापस लाने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। जल्द ही उच्च अधिकारी से भी चर्चा की जाएगी।