बालोद

CG News: तीन लाइट जलाने पर तीन महीने का बिल 48,350 रुपए थमाया, 15 दिन पहले ही काट दिया कनेक्शन

CG News: बिल जमा नहीं करने पर 15 दिन पहले कनेक्शन काट दिया गया। नीरा बाई ने बताया 15 वर्षों से उनके घर में गरीबी रेखा के तहत विद्युत कनेक्शन है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
तीन लाइट जलाने पर तीन महीने का बिल 48,350 रुपए थमाया (photo Patrika)

CG News: बालोद विद्युत विभाग ने ग्राम जाटादाह निवासी नीरा बाई को घर में तीन लाइट जलाने पर एकलबत्ती कनेक्शन का तीन महीने का 48,350 थमाया है। बिल जमा नहीं करने पर 15 दिन पहले कनेक्शन काट दिया गया। नीरा बाई ने बताया 15 वर्षों से उनके घर में गरीबी रेखा के तहत विद्युत कनेक्शन है। घर में तीन लाइट जलाते हैं। बिल कभी 40 तो कभी 50 रुपए महीने आ रहा था। जब से विद्युत कंपनी ने पुराना मीटर निकालकर नया लगाया है तो एक साथ तीन माह का बिल इतना अधिक आया है।

बिजली बिल जमा नहीं कर पाऊंगी

ये भी पढ़ें

सोलर लाइट घोटाला पर HC सख्त, विस समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने सितंबर तक का दिया समय, जानें मामला

उन्होंने बताया कि इतना अधिक बिल आने पर विद्युत विभाग में जाकर अधिकारी से मिलीं। अधिकारी ने कहा कि तीन महीने का बिल 48,350 रुपए नहीं बल्कि 10300 रुपए जमा करना पड़ेगा। उनके पति की मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी है। रोजी-रोटी मुश्किल से चल रही है। इतना बिल जमा नहीं कर पाऊंगी। वास्तविक बिल दें।

चिमनी जलाकर बच्चे करते हैं पढ़ाई

उनके मुताबिक अब वे चिमनी की रोशनी में काम करती हैं। उनके बच्चे भी उसी रोशनी पढ़ाई करते हैं। सुशासन तिहार और जनदर्शन में भी आवेदन दिया था। विद्युत विभाग ने कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।

जिले में बड़े बकायादारों व कई सरकारी विभागों पर लाखों रुपए का बिल बकाया हैं। विभिन्न विभागों को मिला दें तो लगभग 6 करोड़ के आसपास बिजली बिल बकाया है। बड़े बकायादारों पर विद्युत विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है।

Published on:
15 Jul 2025 02:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर