12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 लाख की रिश्वतखोरी! फर्जी GST अधिकारी से CBI की पूछताछ, 17 जुलाई तक रिमांड पर…

GST Scam in CG: रायपुर में सीबीआई पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले फर्जी जीएसटी अधिकारी अनिल गुप्ता का वाइस सैंपल लेने के साथ ही कॉल डिटेल के बारे में पूछताछ करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
फर्जी GST अधिकारी से CBI की पूछताछ(photo-unsplash)

फर्जी GST अधिकारी से CBI की पूछताछ(photo-unsplash)

GST Scam in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले फर्जी जीएसटी अधिकारी अनिल गुप्ता का वाइस सैंपल लेने के साथ ही कॉल डिटेल के बारे में पूछताछ करेगी। इसके लिए आरोपी को 17 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। सीबीआई ने सोमवार को उसे विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। सीबीआई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 7 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

GST Scam in CG: CBI करेगी वॉयस सैंपल और कॉल डिटेल की जांच

31 जनवरी 2025 को वीआईपी रोड स्थित करेंसी टावर के पास पांच लाख की रिश्वत लेते जीएसटी विभाग के वाहन चालक विनय राय और सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में छापेमारी कर सीजीएसटी के अधीक्षक भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, सूत्रधार अनिल गुप्ता उर्फ मिश्रा फरार हो गया था।

जांच के दौरान आरोपी अनिल गुप्ता की बातचीत का रिकॉर्ड मिला है। इसके मिलान के लिए वाइस सैंपल लेने की जरूरत है। इस पर विशेष न्यायधीश ने तीन दिन के रिमांड आवेदन को मंजूरी दी। 7 जुलाई को अनिल कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था, इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जानिए…यह है मामला

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 28-29 जनवरी 2025 को दुर्ग के मेसर्स वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी में छापा मारा था। गड़बडी़ पकडे़ जाने पर संचालक लालचंद अठवानी से 34 लाख रुपए की डिमांड की गई। इस दौरान अनिल गुप्ता ने स्वयं को जीएसटी अधिकारी बताकर कर पूरा मामला 5 लाख में सेट कराने का आश्वासन दिया। इस पर सीबीआई ने 31 जनवरी को विनय को पकड़ा था। उससे मिली जानकारी के आधार पर सीजीएसटी के दफ्तर में छापा मारा गया था।