छत्तीसगढ़ के इस जिले में हर महीने गुम हो रहे 30 नाबालिग बच्चे, 24 घंटे काम कर रही पुलिस की स्पेशल टीम पर यह काफी नहीं...
बालोदPublished: Jul 22, 2021 05:52:52 pm
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस 600 से ज्यादा परिवारों के गुम बेटे-बेटियों व अन्य लोगों को खोज कर उनके चेहरे में मुस्कान ला चुकी है पर यह काफी नहीं है।


छत्तीसगढ़ के इस जिले से हर महीने गुम हो रहे 30 नाबालिग बच्चे, 24 घंटे काम कर रही पुलिस की स्पेशल टीम पर यह काफी नहीं...
बालोद. जिले में नाबालिग बच्चों, किशोरों के गुम होने और अपहरण की घटनाएं थम नहीं रही हैं। जिले में औसतन हर महीने 30 नाबालिग लापता हो रहे हैं। हालांकि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस 600 से ज्यादा परिवारों के गुम बेटे-बेटियों व अन्य लोगों को खोज कर उनके चेहरे में मुस्कान ला चुकी है पर यह काफी नहीं है। पुलिस के मुताबिक 2020-21 में भी लगभग 249 से ज्यादा लोग गुम हुए थे। जिनमें बड़ी संख्या में नाबालिग शामिल थे। एक साल के अंतर्गत पुलिस ने लगभग 600 गुम इंसानों को ढूंढने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस इसे अपनी उपलब्धि मान रही है। बचे बच्चों की तलाश जारी है।