27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Crime: 6 लाख की कीमत का 60 किलो गांजा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG News: पुलिस के मुताबिक बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार यूपी -32 केजेड -8648 में तीन व्यक्ति सवार हैं। उन्होंने अपने वाहन में गांजा छिपाकर रखा है। कोंडागांव की ओर से केशकाल कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
balod_1.jpg

Chhattisgarh News: पुरूर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 6 लाख की कीमत का 60 किलो गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार यूपी -32 केजेड -8648 में तीन व्यक्ति सवार हैं। उन्होंने अपने वाहन में गांजा छिपाकर रखा है। कोंडागांव की ओर से केशकाल कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एनएच 30 मार्ग के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में बौखलाया युवक, 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर की ऐसी हरकत...पुलिस के भी उड़े होश

कार रुकवाई तो आरोपियों ने किया भागने का प्रयास: कुछ समय बाद मुखबिर के बताए अनुसार कार आई, जिसे रुकवाया गया तो आरोपी उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपी विकास गुप्ता पिता गया प्रसाद गुप्ता (24) निवासी खुटारखास थाना खुटारखास जिला शाहजहांपुर (उप्र), रवि कश्यप पिता स्व. अशोक कुमार कश्यप (27) वर्ष निवासी बाराबंकी के पास लखनऊ थाना नवाबगंज जिला बाराबंकी (उप्र) व आंचल सक्सेना पिता दिनेश कुमार सक्सेना (30) निवासी डॉ. सागर क्लिनिक के पास राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जिला लखनऊ (उप्र) हैं।

यह भी पढ़ें: Good News: केंद्री से अभनपुर के बीच रेलवे पटरी बिछाने का कार्य पूरा, 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

10 पैकेट में मिला गांजा: कार की पिछली सीट के नीचे 10 पैकेट गांजा मिला। आरोपी से कार, मोबाइल व नगद 11 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है। प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक अजयशंकर अविनाशी, आरक्षक लिखन साहू, साइबर सेल बालोद प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू, आरक्षक मिथलेश यादव की भूमिका रही।