
चिरचार पोस्ट से 7 लाख किए गए जब्त
बालोद/अर्जुंदा। Balod News: विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में गठित एसएसटी दल ने गुंडरदेही विकासखंड के चिरचार पोस्ट में दुर्ग जिले की पाटन तहसील के ग्राम जामगांव आर निवासी सागर केला के पास से बिना वैधानिक दस्तावेज के 7 लाख रुपए जब्त किए।
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र गुंडरदेही के रिटर्निंग ऑफिसर मनोज मरकाम ने बताया कि एसएसटी टीम को सागर केला के बैग की जांच के दौरान 7 लाख रुपए बरामद किए। टीम ने दस्तावेज के बारे में पूछा तो 8 लाख 05 हजार 467 रुपए का कच्चा बिल प्रस्तुत किया। अपने पास राशि का पक्का बिल नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद राशि जब्त कर अर्जुंदा थाने के सुपुर्द की गई।
इस संबंध में वाहन मालिक सागर केला पिता सुभाष केला ने बताया कि मेरा गांव में धान खरीदी बिक्री का कारोबार है। मैं लगातार तीन दिन तक धान राजनांदगांव मंडी ले जा रहा था। आज मुझे पेमेंट किया गया। इसकी मेरे पास कच्ची रसीद है। पक्की रसीद नहीं पेश करने पर राशि जब्त की गई। इस पूरी गतिविधि में एसएसटी टीम के प्रभारी रामनारायण पिस्दा, एसएसटी टीम प्रभारी लोकेश कुमार साहू, विश्वास नागरे का योगदान रहा।
Published on:
19 Oct 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
