बालोद

CG Crime: पानी में सुलोशन घोलकर 12 साल के नाबालिग को पिलाया, इधर 6 वीं के छात्र ने सीनियर का सिर फोड़ा

CG Crime: चार नाबालिग लड़कों ने मिलकर गांव के ही एक 12 साल के नाबालिग बच्चे को पानी में सुलोशन घोलकर जबरदस्ती पिला दिया, जिससे लड़के को चक्कर आने लगा।

3 min read
Jun 24, 2025
6 वीं के छात्र ने सीनियर का सिर फोड़ा (Photo Patrika)

CG Crime: बालोद जिले में छोटे बच्चे अब अपराध करने लगे हैं। बीते कुछ दिनों में ही नाबालिग बच्चों ने अपराध के बड़े मामलों को अंजाम दिया है। इन दोनों मामले में पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया गया है। दोनों मामले बालोद थाना से संबंधित हैं।

पाकुरभाट में पुरानी बातों को लेकर चार नाबालिग लड़कों ने मिलकर गांव के ही एक 12 साल के नाबालिग बच्चे को पानी में सुलोशन घोलकर जबरदस्ती पिला दिया, जिससे लड़के को चक्कर आने लगा। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरे मामले में बालोद के सरदार पटेल मैदान पर एक नाबालिग कक्षा 6वीं के छात्र ने कक्षा 7वीं के छात्र पर लोहे के चूड़े से सिर पर वार कर दिया।

इस घटना में 12 वर्षीय छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। इन दोनों मामले में परिजनों ने बालोद थाना में मामला दर्ज कराया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छोटे बच्चों द्वारा किए जा रहे इस तरह के अपराध चिंता का कारण बने हुए हैं। आखिर छोटे नाबालिग बच्चे कैसे हिंसक हो रहे हैं।

एक सप्ताह तक अस्पताल में रहा भर्ती

घटना की जानकारी देने के बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए और वहां भर्ती कराया। विगत एक सप्ताह तक इलाज चला और कुछ दिन पहले ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस घटना से आहत परिजनों ने कोतवाली थाना में आकर मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई कर रही है। इस अपराध में शामिल सभी चार बच्चे नाबालिग हैं और उनकी उम्र 12 से 14 साल के बीच की है।

घटना के एक सप्ताह पहले हुआ था विवाद

पुलिस ने जब पीड़ित बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि घटना के एक सप्ताह पहले मामूली बात पर कुछ कहासुनी हुई थी। उसके बाद 13 जून को उन्होंने मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

पुरानी बातों को लेकर 12 साल के नाबालिग को पिला दिया सुलोशन

13 जून को जिले के ग्राम पाकुरभाट में गांव के चार नाबालिग लड़कों ने मिलकर गांव के ही 1२ साल के एक नाबालिग लड़के से पुरानी बातों पर हुए विवाद का ऐसा बदला लिया कि पहले तो चारों ने मिलकर लड़के को पकड़कर बांधा। फिर एक डिस्पोजल में पानी लेकर आए और पानी में पंचर बनाने में उपयोग किए जाने वाले सुलोशन को मिलाया और उसे पिला दिया। फिर उसे छोड़ दिया, जब नाबालिग लड़के को पेट दर्द व चक्कर आने लगा। तब पूरी घटना को परिजनों को बताया।

सरदार पटेल मैदान पर लोहे के कड़े से वार, छात्र घायल

दूसरी घटना सोमवार दोपहर की है, जहां नगर के सरदार पटेल मैदान में कक्षा सातवीं के छात्र लुकेश साहू उम्र 12 साल के सिर पर उसके ही स्कूल में पढ़ाई करने वाले कक्षा 6वीं के एक छात्र ने लोहे के कड़े से जोरदार हमला कर दिया। घायल छात्र के मुताबिक हमला करने वाले ने कुछ दिन पहले स्कूल में गाली गलौच की थी। गाली गलौच क्यों करते हो, इतना बस बोलने पर कुछ दिन पहले ही हाथ पकड़कर हाथ को काट दिया। वहीं सोमवार को कड़े से सिर पर हमला किया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बालोद थाना में एक शिकायत आई कि 13 जून को चार-पांच नाबालिग लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग लड़के के साथ मारपीट की है। मारपीट का कारण आपसी वाद-विवाद को बताया जा रहा है। मारपीट करने वालों ने नाबालिग लड़के को सुलोशन पानी में मिलाकर पिला दिया था। इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

योगेश पटेलएसपी, बालोद

Updated on:
24 Jun 2025 12:52 pm
Published on:
24 Jun 2025 12:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर