10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: फर्जी ID से की अश्लील चैटिंग, नाबालिग से परेशान करने वाला गिरफ्तार

CG News: जशपुरनगर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि 'नैंसी प्रिया' नाम की फर्जी फेसबुक आईडी से उसे मोबाइल पर अश्लील गालियाँ दी गईं और दुष्कर्म की धमकी दी गई।

फर्जी ID से की अश्लील चैटिंग(photo-unsplash)
फर्जी ID से की अश्लील चैटिंग(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्रांतर्गत 17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि एक नैंसी प्रिया के नाम से संचालित फेसबुक आईडी से पीड़िता को मोबाइल पर अश्लील गालियां, देते हुए, दुष्कर्म करने की धमकी देते दी। पीड़िता व पीड़िता की बड़ी बहन की फोटो को अपलोड किया है व अनजान मोबाइल नंबर से फोन कर पीड़िता को परेशान कर रहा है। इससे नाबालिग पीड़िता अपमानित महसूस कर रही है।

यह भी पढ़ें: मिठाई खिलाने के बहाने ले कर गया बाहर! फिर जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार

CG News: नाबालिग से अश्लीलता करना पड़ा भारी

उसे भय है कि आरोपी के द्वारा उसके साथ कोई अप्रिय घटना, घटित किया जा सकता है। चूंकि मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने से मामले की अतिसंवेदनशीलता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना नारायणपुर में तत्काल बी एन एस की धारा 75, 78, 79, 351 (2) व 11,12 पॉस्को एक्ट एवं 67 आई एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। व पीड़िता से प्राप्त अननॉन मोबाइल नंबर तथा फेसबुक आईडी को ट्रेस करने के लिए पुलिस की टेक्निकल टीम को सौंपा गया।

पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल नंबर व फेस बुक आईडी को ट्रेस पाया कि उक्त मोबाइल नंबर, थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत आरोपी रोहित मिंज का है, जो कि नैंसी प्रिया के नाम से फेक, फेसबुक आईडी बनाकर, नाबालिग पीड़िता को अश्लील मैसेज व फोन कर प्रताड़ित कर रहा था। जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, थाना कांसाबेल क्षेत्र आरोपी रोहित मिंज को हिरासत में लिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी रोहित मिंज के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल से उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी व समस्त साइबर टीम, थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक आरएस पैकरा, प्रधान आरक्षक पुरन यादव, नगर सैनिक ओमप्रकाश व वीरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, पुलिस ने अत्यंत ही प्रोफेशनल तरीके से नाबालिक बालिका को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस प्रकार के अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।