12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजराज का आतंक: अंगारा में घुसा हाथियों का दल, 4 घर तोड़े, 30 गांवों में अलर्ट

बालोद जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले एक दंतेल हाथी था। अब एक और दंतेल हाथी की एंट्री जंगल में हो चुकी है, जो फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। दूसरी ओर बीती रात चंदा हथिनी सहित 24 हाथियों का दल डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत अंगारा गांव में घुस गया। वहां चार मकान तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
जंगल में अब दो दंतेल हाथी, दल गुरुर, बालोद, दल्लीराजहरा और डौंडी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा

ग्राम अंगारा में हाथियों ने मकान तोड़े

बालोद. जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले एक दंतेल हाथी था। अब एक और दंतेल हाथी की एंट्री जंगल में हो चुकी है, जो फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। दूसरी ओर बीती रात चंदा हथिनी सहित 24 हाथियों का दल डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत अंगारा गांव में घुस गया। वहां चार मकान तोड़ दिया।

लोगों ने पक्के घर में ली शरण
वहीं वन विभाग ने कच्चे मकानों में रहने वालों को पक्के मकानों में ठहराया गया। गुरुर, बालोद व दल्लीराजहरा, डौंडी वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जिस जंगल में हाथी विचरण कर रहे हैं, वहां न जाएं। कभी भी खतरा हो सकता है। जिलेभर में लगभग 30 गांवों में अलर्ट कर दिया है। जंगल में दो नर हाथी मौजूद हैं। एक नर हाथी की एंट्री हाल ही में धमतरी के जंगल से गुरुर वन परिक्षेत्र में हुई है। एक बालोद के जंगल में घूम रहा है।

इन गांवों को अलर्ट किया गया
डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत 24 से 25 हाथियों का दल महामाया के जंगल में घूम रहा है। यहां चार किसानों के खेतों में फसल नुकसान किया हैं। वहीं पूसावड़, बिठेझर, शेरपार, नलकसा, अंगारा गांव में अलर्ट जारी किया हैं। नर्रा के जंगल में एक दंतेल हाथी घूम रहा है। इसलिए वन विभाग नर्रा, मुल्लेगुड़ा, रानीमाई मंदिर धरमपुरा, रानीमाई मंदिर झलमला मुख्य मार्ग, नर्रा-रानीमाई मंदिर मार्ग, नहरडेरा, किनारगोंदी, हर्राठेमा, तालगांव, गोड़पाल में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं गुरुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक दंतेल हाथी घानापुरी जंगल में देखा गया। इसलिए वन विभाग ने ओडेनाडीह, खैरडिगी, बिछीबहरा, धानापुरी, चूल्हापथरा, हितेकसा, करियाटोला, गोटाटोला, जगतरा, सोहतरा में अलर्ट जारी कर दिया है।