12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोद में हादसा! यात्रियों से भरी बस व ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर, कार के उड़े परखच्चे…12 लोग घायल

Balod Road Accident: जिले के रानीमाई के पास कार व बस में भिड़ंत से 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को संजीवनी 108 से जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
balod_road_accident.jpg

CG Road Accident: बालोद जिले के रानीमाई के पास कार व बस में भिड़ंत से 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को संजीवनी 108 से जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। दो घायलों को राजनांदगांव रेफर किया गया। घटना शाम 4.30 बजे की है। दो को छोड़ सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़े: CG budget 2024: भाजपा विधायक धर्मजीत ने सदन में उठाया शराबबंदी का मुद्दा,बोले- प्लेसमेंट एजेंसी ने नियम के विरुद्ध किया काम...

बस से जा रहे थे सियादेवी, कार कोंडागांव से बालोद आ रही थी। बस में लगभग 30 लोग सवार थे, जो भिलाई कुम्हारी के निवासी हैं। सभी लोग बालोद के सोरर में बुधवार को हुए कलार महोत्सव में शामिल होने आए थे। इसके बाद सियादेवी जा रहे थे। तभी कोंडागांव से कार से हीरालाल चुरेंद्र, हरीश ठाकुर व कल्पना शादी में शामिल होने बालोद आ रहे थे। कार क्षतिग्रस्त हो गई। बस के सामने का हिस्सा भी चकनाचूर हो गया।

बस में सवार ये लोग हुए घायल

Road Accident: बस सवार रामबती सिन्हा, रामगोपाल सिन्हा, सिरजा बाई सिन्हा, देवमणि, सरोजनी, देवी लाल, लक्षमण सिन्हा, फूलबती आदि घायल हुए है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े: CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 10 ASP-DSP अधिकारी का हुआ तबादला..यहां देखें सूची