ज्ञात रहे बालोद विधानसभा क्षेत्र में आरंभ से ही अच्छे, कुशल, योग्य व सुलझे हुए नेताओं का नेतृत्व प्राप्त हुआ है। क्षेत्र के इतिहास को नया मोड़ देते हुए भैयाराम सिन्हा ही ऐसे प्रथम विधायक हुए हैं जिन्हें पुलिस व कानून से एक माह से भागे-भागे फिरना पड़ रहा है। क्षेत्र के सुधि मतदाताओं व प्रबुद्ध वर्ग में विधायक की इन कारगुजारियों का अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। भाजपा व कांग्रेस के नेता भी अब खुलकर कहने लगे हैं, जो कुछ इन दिनों हो रहा है वह ठीक नहीं है।