22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी से भड़की कलेक्टर, सब इंजीनियर को किया निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू ने आदेश जारी कर नगर पंचायत डौंडी के उप अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। (Balod News)

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Jan 09, 2020

नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी से भड़की कलेक्टर, सब इंजीनियर को किया निलंबित

नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी से भड़की कलेक्टर, सब इंजीनियर को किया निलंबित

बालोद. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू ने आदेश जारी कर नगर पंचायत डौंडी के उप अभियंता कृपाराम बर्मन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उप अभियंता द्वारा अपने व्हॉट्सअप सोशल मीडिया एकाउंट से राजनीतिक व अन्य प्रकार से नेताओं के विरूद्ध विपरीत टीप की है, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 196 5 के नियम 3 एवं नियम 5 के विपरीत है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बालोद रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

नोटिस जारी होने के बाद बकायादार पूर्व संरपचों ने 14 लाख रुपए किए जमा

बालोद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहल बकायादार सरपंचों को नोटिस जारी करने का सकारात्मक असर हुआ है। सप्ताह भर पहले जारी नोटिस के बाद दोबारा चुनाव लडऩे वाले अभ्यॢथयों ने राशि जमा कर दी है। जिले के 51 पूर्व सरपंचों से विभिन्न वित्तीय मतों सहित विभिन्न अनियमितताओं के कारण कुल 65 लाख रुपए की वसूली की जानी
थी। नोटिस जारी होने के बाद कई पूर्व सरपंचों ने जिला पंचायत में कुल 14 लाख रुपए की राशि जमा कर दी है।

65 लाख में 14 लाख की वसूली
जिला पंचायत ने जिन 51 पूर्व सरपंचों को नोटिस जारी किया गया था उनसे 6 5 लाख रुपए वसूली किया जाना है। नोटिस जारी होने के बाद कुल 14 लाख रुपए का ही वसूली हो गईहै। जिला पंचायत पंचायत प्रकोष्ठ को उम्मीद है कि जल्द ही लंबित राशि की भी वसूली हो जाएगी।

बचे बकायादार सरपंचों को अब अंतिम नोटिस, फिर कार्रवाई
जिला पंचायत द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी अभी भी कई सरपंच ऐसे हैं जिन्होंने बकाया राशि जमा नहीं की है। ऐसे पूर्व सरपंचों को अंतिम नोटिस जारी करने की तैयारी जिला पंचायत द्वारा की जा रही है। इसके बाद भी राशि जमा नहीं करने वाले पूर्व सरपंचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अंतिम नोटिस के बाद कानूनी कार्रवाई
जिला पंचायत के उपसंचालक हेमन्त ठाकुर ने बताया पूर्व में जारी नोटिस के बाद कुछ पूर्व सरपंचों ने
बकाया राशि जमा कर दी है। अन्य पूर्व सरपंच भी राशि जमा कर रहे हंै। इसके बाद अंतिम नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।