महिला कमांडो चंपा निर्मलकर ग्राम तपेेरा ने बताया कि स्वच्छ समाज व नशामुक्ति के लिए हम महिला कमांडो रोजाना गस्त करती हंै। इस कार्य में पूरा गांव सहयोग दे रहा है जिसके फलस्वरूप हमरा ग्राम नशामुक्त ग्राम घोषित हो रहा है। इस अवसर पर महिला कमांडो ने नगर में रैली निकाली, जो धमतरी चौक, बस स्टैंड, शराब दुकान, बस्ती होते हुए जनपद कार्यालय के पास समाप्त हुआ। रैली में पुलिस विभाग ने सहयोग दिया।