13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशामुक्त व स्वच्छ ग्राम बनाएं महिला कमांडो

जन सहयोगी समिति गुंंडरदेही के तत्वावधान में नशामुक्ति व स्वच्छता के लिए जनपद भवन प्रांगण में जागरूकता के लिए कार्यक्रम रखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Feb 19, 2016

Create a drug-free and clean village commandos

Create a drug-free and clean village commandos

बालोद
. जन सहयोगी समिति गुंंडरदेही के तत्वावधान में नशामुक्ति व स्वच्छता के लिए जनपद भवन प्रांगण में जागरूकता के लिए कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान नगर में रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न ग्रामों से आईं ८०० महिला कमांडो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथियों ने कहा नशामुक्त व स्वच्छ गांव के लिए सतत प्रयास रहें।


महिलाओं का कार्य सराहनीय

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत पद्मनी भोई साहू, डिप्टी कलक्टर बलोद भारती चंद्राकर थीं। इस दौरान अतिथि सीईओ भोई ने कहा कि महिला कमांडो की उपस्थिति महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित कर रही हैं। बालोद जिला महिला कमांडो के नाम से जाना जाता है। जिले में महिलाओं का कार्य सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं से जिले को नशामुक्त करने व स्वच्छ ग्राम बनाने अपील करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए प्रशासन व शासन उनके साथ है।


प्रतिदिन करती हैं गस्त

महिला कमांडो चंपा निर्मलकर ग्राम तपेेरा ने बताया कि स्वच्छ समाज व नशामुक्ति के लिए हम महिला कमांडो रोजाना गस्त करती हंै। इस कार्य में पूरा गांव सहयोग दे रहा है जिसके फलस्वरूप हमरा ग्राम नशामुक्त ग्राम घोषित हो रहा है। इस अवसर पर महिला कमांडो ने नगर में रैली निकाली, जो धमतरी चौक, बस स्टैंड, शराब दुकान, बस्ती होते हुए जनपद कार्यालय के पास समाप्त हुआ। रैली में पुलिस विभाग ने सहयोग दिया।

ये भी पढ़ें

image