24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी की करतूत, नशे में दो बार एंबुलेंस बुलाकर इमरजेंसी सर्विस से करता रहा खिलवाड़

एक व्यक्ति शराब के नशे में संजीवनी 108 को दो घंटे के अंदर दो बार फोन किया।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Sep 25, 2017

health

बालोद. जिले में संजीवनी 108 का कई लोग गलत उपयोग करने लगे हंै। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति शराब के नशे में संजीवनी 108 को दो घंटे के अंदर दो बार फोन किया। उसके बाद वाहन शराबी को अस्पताल लाने दौड़ी। मिली जानकारी के अनुसार शिकारीपारा बालोद निवासी ओमप्रकाश गोश्वामी, पिता संतोष (29) जो खूब शराब पी रखी थी जो नशे में वह चल नहीं पा रहा था।

शराबी खुद ही शाम 5.30 बजे संजीवनी को फोन किया, उसके बाद संजीवनी उसे लाने के लिए गया। जहां प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल लाया। फिर वह नशे में ही अस्पताल परिसर में घूमने के बहाने जिला अस्पताल से ही बहार निकल गया। ठीक दो घंटे बाद फिर उसी ने संजीवनी को फोन किया और सूचना पर प्राथमिक उपचार के लिए शिकारीपारा स्थित कबीर मन्दिर के पास लाने गया, तो देखा कि यह वही मरीज है जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में फिर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

इस घटना में अस्पताल प्रबंधन की भी लापरवाही खुलकर सामने आई कि जिला अस्पताल भगवान भरोसे है, क्योंंकि यहां भर्ती मरीज बिना बताए कहां चले जाते हैं इसकी निगरानी नहीं होने की बात सामने आई। शराबी की इस करतूत से संजीवनी १०८ एंबुलेंस के कर्मचारी खासे नाराज हो गए। बतां दे कि इमरजेंसी सेवा से लोग इस तरह भी मजाक करने लगे हैं।

सड़क हादसे में मौत
इधर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया। दुर्घटना से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई वहीं पत्नी घायल है। घटना शाम 6.30 बजे ग्राम करहीभदर की है, जहां ग्राम भेडिय़ा नवागांव निवासी बलि राम सिन्हा पिता मेहत्तर कलार (48) की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी मीरा (36) घायल हो गई। बताया जाता है कि बलि राम अपनी मोटरसाइकिल से दोपहर सामाजिक बैठक के लिए पत्नी के साथ निकला था।

फिर सामाजिक बैठक के बाद पत्नी के दांत का इलाज कराने धमतरी गया था। धमतरी से वापसी घर आने के दौरान यह घटना घट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इनकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन में ठोकर मारी। अस्पताल में पति की मौत सुनी तो बेसुध हो गई जैसे ही मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन से ठोकर लगी, मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और इस घटना में पति बली राम का सिर किसी से टकराने से फट गया जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं पति की हालत देख पत्नी मीरा भी बेसुध है। दरअसल पत्नी को पति के मौत के बारे में पता नहीं था और अपने परिजन व चिकित्सकों से पूछती रही कि उनके पति की तबीयत कैसी है। पर जैसे ही परिजन से उनके पति के मौत होने के बारे में पता चला तो वह बेसुध हो गई। रात होने के कारण शव का पीएम नहीं हो पाया। अब सोमवार सुबह ही शव का पीएम किया जाएगा।