
कचरा बीनने वाला ये शख्स कोई आम आदमी नहीं CEO है, जानिए क्यों लग्जरी गाड़ी से उतरकर करने लगा सफाई
बालोद. जिला पंचायत में फैली गंदगी को देखकर मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ (Balod district Panchayat CEO) लोकेश चन्द्राकर स्वयं परिसर में सफाई (clean India)करने लगे। गार्डन में पड़े कचरे को उठाते देख अन्य कर्मचारी भी अधिकारी का साथ देने के लिए पहुंच गए। आज सुबह 11 बजे जिला पंचायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के आस-पास गंदी देखकर खुद को सफाई करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने श्रमदान करते हुए सफाई में अपना हाथ बंटाया
सफाई हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी
अधिकारी ने बालोद के परिसर में पड़े झिल्ली, कागज जैसा कचरा हाथ से बीनना शुरू कर दिया। इसी बीच अन्य कर्मी भी ऑफिस पहुंचे। सीईओ का हाथ बंटाते हुए एक घंटे से भी कम समय में परिसर की सफाई कर दी। इस बीच अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान ( Swachata abhiyan) केवल दिखाने के लिए नहीं बल्कि अमल करने की चीज है। अपने घर की तरह ही सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति की ये कोशिश होनी चाहिए कि सार्वजनिक स्थल पर न गंदगी फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने दे।
Published on:
24 Sept 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
