हर साल ओवरफ्लो होने से वेस्टवियर के पानी से कट रही है मिट्टी
जब ओवरफ्लो दीवार से पानी गिरता है तो पानी बहते हुए जलाशय के कुछ दुरी पर खाई में गिरता है, जो प्राकृतिक झरने के रूप में जलप्रपात की भांति आकर्षक दिखाई देता है। यह प्रपात पर्यटकों के लिए खूबसूरत व मनमोहक अपनी ओर आकर्षित करता है, पर जलाशय के लिए यह खतरा साबित हो रहा है। खरखरा जलाशय के ओवरफ्लो की दीवार से निकलने वाला पानी जो जलाशय से महज 400
मीटर की दूरी पर है जहां बारिश के दिनों में प्राकृतिक जल प्रपात बनता है।
लगभग 30 फीट ऊंचाई से गिरते पानी लोगों को आकर्षित करता है।