बालोद.कुर्मी समाज के आयोजित 15वां कुर्मी संझा सामाजिक आयोजन के अंतिम दिन प्रसिद्ध गायिका ममता चंद्राकर ने कर्णप्रिय छतीसगढ़ी लोक गीत गाकर व कलाकारों ने नृत्य से लोगों को छत्तीसगढ़ संस्कृति से सराबोर कर दिया। तोर मया के मारे, मैं हो गेंव दीवानी रे, कते जंगल कते झाड़ी, तोर मन कैसे लागे राजा, बिरना-बिरना व गौरा-गौरी गीत सहित और अन्य लोक गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब आनंदित किया।