24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राइस मिलों के गंदा पानी से गांव के निस्तारी के लिए परेशानी

चरोटा के ग्रामीणों ने कलक्टर से ग्राम उमरादाह के राइस मिलों की जांच कर वहां से नाले में निकलने वाले गंदा पानी को बंद कराने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Nov 03, 2016

Balod : Rice mills village Nistari trouble for dir

Balod : Rice mills village Nistari trouble for dirty water

बालोद.विकासखण्ड बालोद के ग्राम चरोटा के ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर कलक्टर राजेश सिंह राणा ने एसडीएम से ग्राम उमरादाह के अरिहंत राइस मिल, तरूण राइस मिल, ग्राम पाकुरभाट के नवकार राइस मिल, ग्राम देवारभाट के जैन ट्रेडर्स और माहेश्वरी राइस मिल की आकस्मिक जांच कराया।

निस्तारी की समस्या
ग्राम चरोटा के ग्रामीणों ने कलक्टर से शिकायत कर बताया था कि राइस मिल से निकलने वाला गंदा पानी नाला के माध्यम से गांव तक पहुंचता है, इससे निस्तारी में समस्या पैदा हो रही है। गंदा पानी से कई तरह की बीमारियों की आशंका बनी रहती है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम हरेश मंडावी को जांच के निर्देश दिए।

व्यवस्था सुधारने के निर्देश
एसडीएम ने राइस मिलों की जांच की गई। एसडीएम मंडावी ने बताया राइस मिलों में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। राइस मिलों का गंदा पानी नाला में प्रवाहित हो रहा है। उन्होंने राइस मिल संचालकों को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार एआर राना भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image