बालोद.विकासखण्ड बालोद के ग्राम चरोटा के ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर कलक्टर राजेश सिंह राणा ने एसडीएम से ग्राम उमरादाह के अरिहंत राइस मिल, तरूण राइस मिल, ग्राम पाकुरभाट के नवकार राइस मिल, ग्राम देवारभाट के जैन ट्रेडर्स और माहेश्वरी राइस मिल की आकस्मिक जांच कराया।