15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन फीट पानी और फिर छलक जाएगा अंग्रेजों का बनाया डेम

लगातार बारिश से तांदुला जलाशय में लबालब भर गया है। सिंचाई विभाग ने  जलाशय के द्वार को भी बन्द कर दिए है।  तेजी से पानी का स्तर जलाशयों में भर रहा है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Oct 08, 2016

Balod

Unabridged Tandula dam

बालोद.अब छलक सकता है जिले का सबसे बड़ा जलाशय तांदुला। बीते दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर झमाझम बारिस से ये उम्मीद की जा रही है। अच्छी बारिश से जिले के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। तांदुला में लगभग 35 फिट पानी भर गया है। छलकने के लिए मात्र 3 फिट पानी और चाहिए। ऐसे में इस बार तांदुला के छलकने की खूबसूरती देखने को मिल सकता है।

तेज बारिश की संभावना
इधर मौसम विभाग की मानें तो अभी प्रदेश में और तेज बारिश होने की सम्भावना है। लगातार बारिश से तांदुला जलाशय में लबालब भर गया है। सिंचाई विभाग ने अभी जलाशय के द्वार को भी बन्द कर दिए है जिससे तेजी से पानी का स्तर जलाशयों में भर रहा है।

12 दिनों के लिए खोले थे तांदुला के द्वार
जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग ने तांदुला के द्वार को हाल ही में सिंचाई के लिए 12 दिनों तक खोल दिए थे जिसके कारण पानी निकल गया, नहीं तो आज की स्थिति में तांदुला ओवरफ्लो हो जाता।

24 घंटे में छह घंटे झमाझम
इन दिनों जिले में धान की फसल पकने की स्थिति में है। लगातार बारिश से फसल के नुकसान होने की स्थिति में पहुंच गई है, तो कई किसानों की फसल में महो ने फिर प्रकोप कर दिया है। किसान फसल को माहो बीमारी से बचाने दवाई का छिड़काव कर रहे हैं, पर लगातार बारिश से दवाई का असर नहीं पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें

image