इन दिनों जिले में धान की फसल पकने की स्थिति में है। लगातार बारिश से फसल के नुकसान होने की स्थिति में पहुंच गई है, तो कई किसानों की फसल में महो ने फिर प्रकोप कर दिया है। किसान फसल को माहो बीमारी से बचाने दवाई का छिड़काव कर रहे हैं, पर लगातार बारिश से दवाई का असर नहीं पड़ रहा है।