स्पेशल स्क्वाड की टीम ने थाना बालोद क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया है। इस अपराध में शामिल तीन आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपी झुम्मन ठाकुर पिता अकतु राम ठाकुर पाण्डेपारा बालोद, योगेश मंडावी पिता बिहउ राम मंडावी शीकारी पारा बालोद व राहुल साहू पिता रुपकिशन साहू शिकारी पारा के कब्जे से चोरी हुई मोटरसाइकिल डिलक्स को बरामद किया गया।