
एक्स्ट्रा क्लास लेने वाले शिक्षकों को भुगतान में गड़बड़ी पर बीईओ, बीआरसी होंगे जिम्मेदार
बालोद/डौंडीलोहारा. जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा ने उपचारात्मक शिक्षण (रेमेडियल कोचिंग) में शिक्षकों के भुगतान के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों व विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयकों को पत्र जारी कर दिशानिर्देश जारी किए। कहा गया कि उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत शिक्षण देने वाले शिक्षकों को संकुल के माध्यम से भुगतान करने राशि प्रदाय की गई। जिसमें नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही की जानी है।
सत्यापन व परीक्षण के बाद किया जाए भुगतान
बीईओ व बीआरसी को जारी पत्र में कहा गया कि विकासखंड के संकुल अंतर्गत शालाओं में उपचारात्मक शिक्षण देने कक्षाएं संचालित हुई हैं। उनका सत्यापन, छात्र-छात्राओं की संख्या एवं शिक्षकों की ली गई कक्षाओं का सत्यापन परीक्षण के बाद नियमानुसार ही भुगतान किया जाए। कुछ संकुलों की जांच कर प्रतिवेदन जिला परियोजना कार्यालय में 31 मार्च के पूर्व प्रेषित किया जाना है।
गलत भुगतान तो बीईओ, बीआरसी व संकुल समन्वयक की जिम्मेदारी
पत्र में जिला परियोजना कार्यालय ने कहा कि उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत शिक्षण देने वाले शिक्षकों को संकुल के माध्यम से भुगतान किया जाना है, लेकिन कुछ संकुलों में उपचारात्मक शिक्षण की कक्षाओं का संचालन न होना एवं जिन शिक्षकों ने अतिरिक्त कक्षाएं नहीं ली है, उन्हें भुगतान करने का उल्लेख किया है। ऐसे में यदि गलत ढंग से भुगतान किया जाता है तो बीईओ, बीआरसी व संकुल समन्वयक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे।
कार्रवाई की जाएगी
बालोद जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव ने कहा कि एक्स्ट्रा क्लास लेने वाले शिक्षकों को परीक्षण व भौतिक सत्यापन करने के बाद ही राशि का भुगतान किया जाना है। लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Mar 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
