
धर्म-कर्म : शिवरात्रि पर भोला पठार, कमरौद शिव-हनुमान मंदिर में लगेगा मेला
बालोद @ patrika . महाशिवरात्रि पर सोमवार को शिवालयों में अलसुबह घंटे-घडिय़ाल बजेंगे। पंचाक्षकी मंत्र ऊं नम: शिवाय गूंजेंगे। मंदिर समितियों ने शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया है। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है।
पुलिस सुरक्षा के भी इंतजाम
इस अवसर पर शिव मंदिरों को रंग-रोगन व आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया है। इस दौरान जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। वहीं मन्दिरों में भीड़ को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय के जलेश्वर व कपिलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की बात कही जा रही है, तो भोला पठार, कमरौद स्थित शिव हनुमान मंदिर में भी वृहद अयोजन किए जाएंगे।
बोड़की, चौरेल, भोथली में होगी विशेष पूजा
जिले के ग्राम चौरेल स्थित प्राचीन शिव मंदिर, कमरौद स्थित भू फोड़ हनुमान मंदिर, बोड़की स्थित प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर व ग्राम भोथली स्थित बूढ़ादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा की जाएगी। महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर समितियां अपनी तैयारी भी लगभग पूरी कर लिए हैं। ग्राम बोड़की स्थित शिव हनुमान मंदिर में भी विविध आयोजन किया जा रहा है। ग्राम मटिया में भी 24 घंटे पंचाक्षरी मन्त्र जाप भी किया जाएगा। शिव भक्त इस दिन भगवान शिव की आराधना बेल पत्र, धतुरा, नारियल, आगरबत्ती का अर्पण भगवान शिव को करेंगे।
कपिलेश्वर महोत्सव में होंगे विविध आयोजन
कपिलेश्वर महोत्सव समिति द्वारा नगर के ऐतिहासिक कपिलेशवर मंदिर समूह में विविध आयोजन होंगे भगवान कपिलेशवर महादेव की विशेष पूजा भी किए जाएंगे। कावरियों द्वारा रामघाट से जल लेकर भगवान कपिलेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। नगर के कपिलेश्वर महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भारत व छत्तीसगढ़ के स्मारक स्थलों की प्रदर्शनी, छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
24 घंटे का अखंड रामायण
दल्लीराजहरा. नगर के सभी मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व को श्रद्धा से मनाने के लिए समितियों ने आवश्यक तैयारियां की है। जहां श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना करेंगे। कहीं 24 घंटे का अखण्ड रामायण पाठ, तो कहीं ओम नम: शिवाय का जाप होगा। अनेक मंदिरों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन भी रखा गया है।
Published on:
04 Mar 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
