
मोतियाबिंद ऑपरेशन
बालोद. आईफ्लू संक्रमण सामान्य होने के लगभग एक माह बाद जिले में फिर से नेत्र ऑपरेशन शुरू हो गया है। दो माह से जिले में आई फ्लू के लगभग 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आई फ्लू के कारण डेढ़ माह से आंख का ऑपरेशन बंद था। आंख का ऑपरेशन बंद होने के कारण जिले के लगभग एक हजार से अधिक मोतियाबिंद के मरीज ऑपरेशन कराने के इंतजार में थे। अब जिला अस्पताल में ऑपरेशन शुरू हो गया है।
हर सप्ताह 20 मोतियाबिंद के होते हैं ऑपरेशन
जिला अस्पताल में सप्ताह में 20 मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का आपरेशन होता है। सितंबर में अब तक कुल 6 मोतियाबिंद के मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया है।
जिले में 2172 मोतियाबिंद के मरीज
जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला नेत्र अधिकारी के मुताबिक जिले के पांच विकासखंड को मिलाकर कुल 2172 मोतियाबिंद के मरीज हैं। इसमें से 1116 मरीजों के आंख का ऑपरेशन पूर्ण हो चुका है। वहीं बचे मरीजों के आंख का ऑपरेशन बारी-बारी से किया जा रहा है।
आई फ्लू व डॉक्टर के अवकाश पर होने से रुका था ऑपरेशन
जिला अस्पताल में जो डॉक्टर आंख का ऑपरेशन करते हैं, वह डॉक्टर कुछ सप्ताह से मेडिकल अवकाश पर थे। डेढ़ माह से जिले में आई फ्लू का संक्रमण चरम पर था। इस वजह से एक माह से ऑपरेशन बंद था।
जिला अस्पताल सहित एनजीओ के माध्यम से हो रहा ऑपरेशन
जिला नेत्र विभाग के मुताबिक जिले में मात्र जिला अस्पताल में ही आंख का ऑपरेशन किया जा रहा है। इस सत्र लगभग 42 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। वहीं नेत्र व स्वास्थ्य विभाग से अनुबंध एनजीओ ने भी ऑपरेशन किया है। जिले में अभी तक कुल 1116 मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है।
आंख का आपरेशन सितंबर से शुरू हो गया
जिला नेत्र अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला अस्पताल में आंख का ऑपरेशन सितंबर से शुरू हो गया है। आई फ्लू के मरीज सामने आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। अब आई फ्लू भी सामान्य हो चुका है।
Published on:
18 Sept 2023 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
