
करंट लगने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत (Photo Patrika)
CG News: ग्राम जेवरतला में तार की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे ने घर की छत से लगी गली लाइन को पकड़ लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। करंट लगने से वह चिपका रहा। उसके बाद १० फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। घटना मंगलवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने बच्चे का शव पीएम कराने भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
ग्राम जेवरतला निवासी शिवप्रसाद साहू अपनी पत्नी का इलाज कराने ग्राम बोड़रा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गए थे। घर में शिवप्रसाद के दोनों बच्चे थे। दोनों खेलते-खेलते घर की छत पर पहुंच गए। ग्रामीण बताते हैं कि घर की छत में जाने के लिए कोई सीढ़ी नहीं थी। जानकारी के मुताबिक दोनो बच्चे खिड़की, दीवार तथा खपरैल की छानी के सहारे छत तक पहुंचे थे।
छत पर पहुंचकर छोटा बेटा ईश्वर साहू छत के नजदीक से निकली गली की बिजली तार को पकड़ लिया। तार को पकड़ने के बाद वह कुछ देर उससे चिपका रहा, फिर वह 10 फिट ऊचाई से नीचे जमीन में गिर गया। मासूम का हाथ पैर बुरी तरह झुलस गया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की मदद से बच्चे को गुरुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Published on:
18 Jun 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
