
CG News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वर्तमान सरकार को छोड़ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का बैनर, पोस्टर और लेक्स से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यह लोगों में चर्चा का विषय है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने 8 महीने से भी ज्यादा हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में तत्कालीन मुयमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तस्वीर नहीं बदली है। (CG News) उनका पोस्टर अभी भी लगा हुआ है। आम जनता असमंजस में है कि उन्हें पूर्ववर्ती सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है या वर्तमान भाजपा सरकार की योजना का।
जीवनदीप समिति में भाजपा समर्पित अध्यक्ष हैं। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल के सामने भाजपा समर्पित नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर का निवास है। अभी तक उनकी भी नजर नहीं पड़ी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को राज्य व केंद्र सरकार से मिलने वाले भोजन में भी (CG News) लापरवाही सामने आ रही है। मरीजों का भोजन आधा किमी दूर से बनाकर ला रहे हैं।
CG News: मामले में पत्रिका ने 14 अगस्त को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। तब ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सत्येंद्र कुमार मारकंडे ने स्वसहायता समूह को नोटिस जारी अस्पताल परिसर में खाना बनाने के निर्देश दिए थे। (CG News) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधन समिति की लगातार लापरवाही सामने आ रही है, जिस पर जांच की आवश्यकता है।
मामले में ब्लॉक मेडिकल अफसर सत्येंद्र कुमार मारकंडे से संपर्क करने पर उनका मोबाइल नंबर कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था।
Published on:
03 Sept 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
