6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, ​कलेक्टर के निर्देश से मची खलबली

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के बाइक चालकों की परेशानी बढ़ने वाली है। कलेक्टर ने दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हेलमेट अनिवार्य किया है। इसी के तहत नए निर्देश जारी किए है..

less than 1 minute read
Google source verification
CG News, Balod petrol pump

CG News, Balod petrol pump

CG News: कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले में सघन पौधरोपण अभियान के अंतर्गत मानसून के आगमन के बाद सभी शासकीय कार्यालय परिसरों और आवश्यक स्थानों में अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों में बगैर हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने आए चालकों को ईंधन नहीं देने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए।

CG News: स्थान चयनित कर प्राथमिकता से करें पौधरोपण

अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसरों एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर पौधरोपण के लिए स्थान चयनित कर इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पौधों की कमी नहीं होने देनी चाहिए। सुशासन तिहार की सफलता पर उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर नूतन कंवर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, छत्तीसगढ़ सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला? जानें

दुर्घटना के रोकथाम की ली जानकारी

कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकर पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पहने अपने दुपहिया वाहनों में पेट्रोल भराने के लिए आने वाले लोगों को पेट्रोल नहीं देने के संबंध में दिशा-निर्देश के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इस संबंध में सभी पेट्रोल पंपों में जानकारी भी प्रदर्शित कराने को कहा।