5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, छत्तीसगढ़ सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला? जानें

Chhattisgarh News: प्रदेश में वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। अब पेट्रोल लेने के नियम में बड़ा बदलाव हुआ है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एसपी रजनेश सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मियों को हेलमेट बांटे। इस दौरान उन्होंने जिले भर के पेट्रोल पंप संसचालकों से अपील की कि ऐसे दोपहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के आते हैं, उन्हें फ्यूल ही न दें।

2 min read
Google source verification
अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, छत्तीसगढ़ सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला? जानें

No Helmet No Petrol: प्रदेश में वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। बिना हेलमेट के यहां अब पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। सरकार ने सभी जिला अधिकारियों और पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स को इसके लिए सख्त आदेश जारी किया है। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई किए जाने का आदेश है।

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने जिला यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बिलासपुर के ईदगाह चौक स्थित पुलिस पेट्रोल पंप में हेलमेट वितरण कार्यक्रम रखा गया। इस बीच एसपी रजनेश सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मियों को हेलमेट बांटे।

No Helmet No Petrol: बिना हेलमेट के फ्यूल ही न दें

इस दौरान उन्होंने जिले भर के पेट्रोल पंप संसचालकों से अपील की कि ऐसे दोपहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के आते हैं, उन्हें फ्यूल ही न दें। ताकि उनमें जागरुकता आए। इसके अलावा, आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण परिहार, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, एसआई राज सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े: CG Rape Case: पेट्रोल पंप के मालिक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, काम के बहाने बुलाया फिर… गिरफ्तार

हेलमेट के इस्तेमाल को दें बढ़ावा

इस नीति का पालन सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा करने के लिए कहा गया है। पेट्रोल पंप संचालकों से हेलमेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में सहायता करने का भी आग्रह किया गया है।

कहा गया है, ‘‘पंप कर्मियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए और हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया सवारों को ईंधन देने से मना करना चाहिए, साथ ही बार-बार उल्लंघन करने वालों के बारे में अधिकारियों को सूचित करना चाहिए।’’ वहीं परिवहन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे जब भी दोपहिया वाहन से निकलें को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट अवश्य लगाएं।