No Helmet No Petrol: प्रदेश में वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। बिना हेलमेट के यहां अब पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। सरकार ने सभी जिला अधिकारियों और पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स को इसके लिए सख्त आदेश जारी किया है। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई किए जाने का आदेश है।
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने जिला यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बिलासपुर के ईदगाह चौक स्थित पुलिस पेट्रोल पंप में हेलमेट वितरण कार्यक्रम रखा गया। इस बीच एसपी रजनेश सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मियों को हेलमेट बांटे।
इस दौरान उन्होंने जिले भर के पेट्रोल पंप संसचालकों से अपील की कि ऐसे दोपहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के आते हैं, उन्हें फ्यूल ही न दें। ताकि उनमें जागरुकता आए। इसके अलावा, आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण परिहार, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, एसआई राज सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इस नीति का पालन सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा करने के लिए कहा गया है। पेट्रोल पंप संचालकों से हेलमेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में सहायता करने का भी आग्रह किया गया है।
कहा गया है, ‘‘पंप कर्मियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए और हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया सवारों को ईंधन देने से मना करना चाहिए, साथ ही बार-बार उल्लंघन करने वालों के बारे में अधिकारियों को सूचित करना चाहिए।’’ वहीं परिवहन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे जब भी दोपहिया वाहन से निकलें को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट अवश्य लगाएं।
Updated on:
02 Mar 2025 11:28 am
Published on:
02 Mar 2025 11:27 am