
भूपेश बघेल के पुत्र कांग्रेस के किस पद पर हैं (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG Politics: भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। झूठ का सहारा लेकर भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस से सीधा सवाल किया कि भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल कांग्रेस के किस पद पर हैं, फिर किस अधिकार से कांग्रेस उनके समर्थन में प्रदर्शन कर रही है। भूपेश बघेल पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को झोंक चुके हैं। यह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ बड़ा राजनीतिक धोखा है।
भाजपा ने कांग्रेस से तीन सवाल पूछे, क्या कांग्रेस अब मनमोहन सिंह सरकार के फैसलों पर माफी मांगेगी? क्या भूपेश बघेल अपने कथन के अनुसार अपने घर और राजीव भवन की बिजली बंद करेंगे? क्या कांग्रेस हर आरोपी के समर्थन में खड़ी होगी, जैसे भूपेश बघेल के पुत्र के समर्थन में खड़ी है? राकेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सवाल पूछे जाते थे, तब भूपेश बघेल कहते थे कि विरोध करने वाले अपनी बिजली बंद कर दें। अब जब उनके झूठ उजागर हो रहे हैं, तो क्या वह स्वयं अपनी बिजली बंद करेंगे।
पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारियों के संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को शराब, कोयला, चावल, गोठान और पीएससी घोटालों के माध्यम से लूटा गया। अब जब इन मामलों की जांच में आरोपी सामने आ रहे हैं, तो कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए सड़कों पर उतर आई है। इसे ही कहते हैं चोरी ऊपर से सीना जोरी। प्रेसवार्ता में राजेश दसोड़ेेे, हरीश कटझरे, कमल पनपालिया, बलराम गुप्ता, वीरेन्द्र साहू, शेखर वर्मा, नरेंद्र सोनवानी, बिल्ला मनहर आदि उपस्थित थे।
Published on:
23 Jul 2025 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
