8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Teacher Post: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य के 3860 पद खाली, टीचर्स एसोसिएशन ने की पदोन्नति देने की मांग

CG Teacher Post: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राचार्य के 3860 पद खाली है। ऐसे में इन पदों पर पदोन्नति देने की मांग टीचर्स एसोसिएशन ने की है...

less than 1 minute read
Google source verification
CG Teacher

CG Teacher Post: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। किस स्कूलों में कितने प्राचार्य की कमी हैै और शिक्षक ​किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। टीचर्स एसोसिएशन ने अपनी बात सरकार के सामने रखी है। साथ ही छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में प्राचार्य के सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति देने की मांग की है।

CG Teacher: प्रदेश में 4730 स्कूल

जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के कुल 4730 शासकीय हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में से 3860 स्कूलों में प्राचार्य का पद रिक्त है। इसमें से 90 प्रतिशत व्यायाता व मिडिल प्रधान पाठक से पदोन्नति एवं 10 प्रतिशत पद व्यायाता से विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरे जाने का प्रावधान है। वर्तमान में जारी पदोन्नति के लिए पदों की गणना जनवरी 2022 की स्थिति में की गई है, जिससे एलबी संवर्ग को संपूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Teachers: प्रिंसिपल के 200 पद खाली… प्रमोशन पाने शिक्षक घेरेंगे DEO का दफ्तर

उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है। 90 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति प्रदान करें। साथ ही पदोन्नति के साथ विभागीय परीक्षा के माध्यम से भर्ती के लिए निर्धारित 10 प्रतिशत पदों के लिए भी अविलंब विज्ञापन जारी करने की मांग की है।

दुर्ग संभाग का हाल

दुर्ग संभाग में 659 पद प्राचार्य के स्वीकृत हैं, जिसमें 168 प्राचार्य कार्यरत हैं। 491 पद रिक्त हैं। यह मांग करने वालों में प्रदेश संगठन सचिव बीरबल देशमुख, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, कामता प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार शांडिल्य, वीरेन्द्र देवांगन शामिल हैं।