
छत्तीसगढ़, गन्दा पानी पीने से इस गांव के 50 लोग बीमार,15 की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी
Chhattisgarh News: गुंडरदेही. ब्लॉक मुख्यालय से 3 किमी दूर ग्राम खुटेरी में लगभग 40 से 50 महिला पुरुष और बच्चे सहित बुखार व सिर दर्द से परेशान हैं। मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
भर्ती मरीजों के मुताबिक नई टंकी का पानी पीने के कारण ही इन लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ है। लगातार ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार कर रेफर किया जा रहा है। वर्तमान में 15 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कुछ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
गंदा पानी पीने से बनी यह स्थिति
Chhattisgarh News: ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ सतेंद्र मार्कंडेय ने बताया कि गंदा पानी पीने के कारण यह स्थिति बनी है। गांव में कैंप लगाकर लगातार स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। आगे भी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीम जांच कर रही है।
पानी का सैंपल पीएचई को भेजा
Chhattisgarh News: ग्राम पंचायत खुटेरी के सरपंच नमिता साहू ने बताया कि टंकी के पानी का सैंपल पीएचई को भेजा गया है। फिर गर्मी अत्यधिक होने कारण स्वास्थ्य में बदलाव आया है। मेरे परिवार में खुद 5 से 7 लोग इस बुखार और हाथ पैर दर्द से ग्रसित हैं। फिलहाल एक परिवार अस्पताल में भर्ती है।
अनुमान है कि पीएचई की ओर से बनाई गई पानी टंकी की अच्छे से सफाई नहीं होने के कारण केमिकलयुक्त पानी पाइपलाइन से घर तक पहुंचा है।
इसी कारण लोगों के स्वास्थ्य में असर पड़ा होगा। लोगों में नाराजगी देखी जा रहा है। 15 तारीख से या सिलसिला चल रहा, लेकिन अभी तक जिम्मेदार टीम गांव तक नहीं पहुंची है।
Updated on:
20 Jun 2023 11:49 am
Published on:
20 Jun 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
