
Chhattisgarh News: प्राचार्य ने छात्र को मारा थप्पड़, कान में हुआ दर्द, जानिए- फिर क्या हुआ
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एनके मंडावी ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हेमचंद को थप्पड़ मार दिया। उसके कान में दर्द शुरू हो रहा है। विद्यार्थी ने जानकारी परिजनों को दी। परिजनों में नाराजगी है। छात्र के पिता ने ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों ने प्राचार्य को हटाने की मांग की है। मामला 19 अक्टूबर का है।
लगातार स्कूल व गांव में बैठकों का दौर चल रहा था। ग्रामीण शुक्रवार को प्राचार्य के स्थानांतरण की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। प्राचार्य ने कहा कि छात्र को अनुशासनहीनता के कारण थप्पड़ मारा था। कोई दुर्भावनावश नहीं थी। वहीं जिला शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी बना दी है।
पूरी यूनिफॉर्म में नहीं आने पर डांटा, फिर मारा
प्राचार्य एन के मंडावी ने बताया कि विद्यार्थी हेमचंद देर से स्कूल पहुंचा। पूर्ण रूप से यूनिफॉर्म में नहीं था। उसे डांटा व रोज अनुशासन में आने को कहा। उसके गाल में मार दिया। कोई दुर्भावनावश नहीं मारा था। इस विद्यार्थी के अलावा अन्य विद्यार्थियों को भी प्रार्थना स्थल पर बुलाया था।
टीम ने गांव पहुंचकर जांच की
शिक्षा विभाग में शिकायत के बाद तीन सदस्यीय जांच टीम स्कूल पहुंची। पीड़ित छात्र, परिजनों, शाला प्रबंधन समिति व प्राचार्य का बयान लिया। टीम अब जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौपेंगी।
सरपंच वेदराम भुआर्य, उपसरपंच खेमराज पुरी गोस्वामी, खूबलाल साहू, हेमन्त कामड़े, दशरथ साहू, कौशल कुमार, आडिल, ढालेंद्र कुमार, रोमन लाल कल्याणी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में प्राचार्य 14-15 वर्षों से पदस्थ हैं। पूर्व में भी कई असंवैधानिक घटनाएं घट चुकी हैं। पालक विमल कुमार साहू के आवेदन अनुसार उनके पुत्र हेमचंद को प्रार्थना स्थल पर थप्पड़ मारा। छात्र के कान में दर्द हो रहा है। सुनाई नहीं दे रहा है, शाला प्रबंधन समिति को भी अवगत कराया। छात्र का इलाज प्राचार्य ने डॉ. वाईके सिंह धमतरी के माध्यम से कराया, लेकिन कान अभी भी ठीक नहीं हुआ है।
मामले में शिकायत आई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग त्रिवेदी, प्रभारी प्राचार्य, शिक्षा विभाग
Published on:
13 Nov 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
