
उपचार करते चिकित्सक व मृत युवक
बालोद/दल्लीराजहरा/डौंडी. जिले के डौंडी थाना अंतर्गत डौंडी चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार मोटर साइकिल और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद से कार चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। घटना के बाद कार खेत में जा गिरी। इधर जवान बेटों की मौत के बाद माता-पिता बेसुध हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इन तीन युवकों की हुई मौत
जानकारी के बाद डौडी पुलिस ने मौके पर पहुंची। तीनों मृतक ग्राम कुआगोंदी के गीतेश दर्रो (22), चुनेश्वर (21) व आश्रित ग्राम झुरहाटोला निवासी छत्रपाल कोर्राम (22) हैं। छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। गीतेश दर्रो और चुनेश्वर खुरश्याम को गंभीर चोट आने पर प्राइवेट वाहन से शासकीय अस्पताल डौंडी लाया गया, जहां से बालोद रेफर कर दिया गया। यहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज किया है।
तीनों एक बाइक से डौंडी से लौट रहे थे घर
तीनों युवक छत्रपाल कोर्राम, गीतेश दर्रो व चुनेश्वर खुरश्याम एक मोटरसाइकिल सीजी 24 एस 6018 से किसी काम से डौंडी गए थे। डौंडी से शाम 7 बजे घर आ रहे थे, तभी डौंडी चेक पोस्ट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 24 के 9011 से टक्कर हो गई।
दोनों गांव के मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
कुआंगोंदी से गीतेश व चुनेश्वर खुरश्याम और झुरहाटोला के छत्रपाल की अर्थी उठी। तीनों की अर्थी देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। गांव के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गीतेश व चुनेश्वर के हैं सिर्फ मां-भाई
गीतेश अपने घर का सबसे छोटा है, उनकी मां, बड़ा भाई एवं बहन हैं। लाड़ले बेटे की मौत से सभी आहत हैं। इसी तरह चुनेश्वर के भी पिता नहीं है। उनकी मां व भाई हंै।
एकलौता बेटा था छत्रपाल
मृतक छत्रपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। इस हादसे में मां व पिता ने अपने बेटे को खो दिया। तीनों युवक के परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ है।
तीनों परिवार के लिए दिवाली का उत्साह मातम में बदला
इन दिनों सभी दिवाली की तैयारी में व्यस्त हैं। इस पर्व को लेकर सभी उत्साहित हैं। इन तीनों मृतकों के परिवार के लिए दिवाली की खुशी मातम में बदल गई। दिवाली को दो सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में यह घटना इन परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
घायलों को आई थी गंभीर चोट
घायलों का प्राथमिक उपचार करने वाले डौंडी के डॉ. नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें लगी चोट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भयंकर हुई है।
बालोद निवासी की है कार
डौंडी पुलिस के अनुसार कार बालोद निवासी पवन टावरी की है, जो भानुप्रतापपुर की ओर से आ रही थी। तीनों युवक मोटर साइकिल से डौंडी से लिम्हाटोला मार्ग की ओर से घर जा रहे थे।
Published on:
27 Oct 2023 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
