21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बाइक में जबरदस्त टक्कर से पेट्रोल की टंकी फटी, आग लगने से युवक की मौत, 1 झुलसा

Accident: शुक्रवार की दोपहर 12 बजे घटना हुई। मोटर साइकिल की पेट्रोल टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। घटना से मोटर साइकिल में सवार रामस्वरूप (25) निवासी ग्राम अरमा के पैर में काफी चोट पहुंची और वह आग की चपेट में आ गया। उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
bike_accident.jpg

Road Accident in CG: ग्राम मुचचर से मोहला मुख्य मार्ग पर 23 फरवरी की दोपहर दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गई, जिससे वाहन में आग लग गई और एक युवक की जलने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: राजिम कुंभ कल्प में हादसा.. दोस्तों के साथ नहाने गए 11 साल का बच्चा नदी में डूबा, मौत

शुक्रवार की दोपहर 12 बजे घटना हुई। मोटर साइकिल की पेट्रोल टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। (Bike Accident) घटना से मोटर साइकिल में सवार रामस्वरूप (25) निवासी ग्राम अरमा के पैर में काफी चोट पहुंची और वह आग की चपेट में आ गया। (CG Road Accident) उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं टिकेश्वर कुमेटी (17) निवासी मुचचर व मनोज पोर्ते (20) निवासी कोसमी को चोटें आई। दोनों को राजहरा पुलिस ने अपने वाहन से राजहरा के अस्पताल पहुंचाया। (Incident) प्राथमिक उपचार के बाद टिकेश्वर कुमेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मनोज पोर्ते का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: सावधान! ऑनलाइन शॉपिंग के बाद महिला ने की यह बड़ी गलती, लगा 94 हजार रुपए का चूना...