
Road Accident in CG: ग्राम मुचचर से मोहला मुख्य मार्ग पर 23 फरवरी की दोपहर दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गई, जिससे वाहन में आग लग गई और एक युवक की जलने से मौत हो गई।
शुक्रवार की दोपहर 12 बजे घटना हुई। मोटर साइकिल की पेट्रोल टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। (Bike Accident) घटना से मोटर साइकिल में सवार रामस्वरूप (25) निवासी ग्राम अरमा के पैर में काफी चोट पहुंची और वह आग की चपेट में आ गया। (CG Road Accident) उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं टिकेश्वर कुमेटी (17) निवासी मुचचर व मनोज पोर्ते (20) निवासी कोसमी को चोटें आई। दोनों को राजहरा पुलिस ने अपने वाहन से राजहरा के अस्पताल पहुंचाया। (Incident) प्राथमिक उपचार के बाद टिकेश्वर कुमेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मनोज पोर्ते का उपचार चल रहा है।
Published on:
24 Feb 2024 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
