
शराब पीने पर महिला बाल विकास मंत्री का विवादित बयान, वीडियो वायरल हुआ तो बोलीं ये राजनीतिक शरारत है...
बालोद/डौंडीलोहारा. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा का शराब को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके बाद मंत्री ने स्थिति को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से कही गई बातों को राजनीतिक शरारत के साथ तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को शराब की लत लग चुकी है, उनसे छत्तीसगढ़ी में कहा- आप लोग थोड़ा पीना-खाना कम कर दें, क्योंकि हमारी मां-बहनों को घर चलाना होता है। गृहस्थी चलानी होती है, बच्चे पालने होते हैं। इन सब परिस्थितियों में उन्हें बहुत मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ती है। मेरी बातों का अर्थ यही था कि शराब की लत अच्छी नहीं होती, इससे मुक्ति पानी चाहिए। शराब पीकर घर के लोगों को प्रताडि़त करना भी अच्छी बात नहीं है।
मंत्री के समर्थन में उतरी नगर पंचायत अध्यक्ष
नगर पंचायत की अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने भी मंत्री का समर्थन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग ओछी राजनीति कर रहे हैं। सोशल मीडिया में गलत बातों को प्रसारित कर रहे हैं। मंत्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि उनके इस सहज स्वभाव, भाषण शैली व बातों का वीडियो बनाकर गलत मतलब निकाल कर तूल दे रहे हैं। जबकि मंत्री ने मामले को स्पष्ट कर दिया है। कांग्रेस पार्षदों व एल्डरमैन ने भी मंत्री का समर्थन किया है। गलत प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
ये वायरल वीडियो में
महिला बाल विकास मंत्री से हाल ही में शराबबंदी की मांग को लेकर कुछ महिलाओं ने मुलाकात की थी। मंत्री ने कहा था कि महिलाएं घर गृहस्थी चलाती हैं, बच्चों का पालन पोषण करती हैं। ऐसी परिस्थितियों को देखकर वे मानसिक रूप से पीडि़त होती हैं। उनका थोड़ा शराब पीकर घर में सो जाने कहने से संबंधित कथित वीडियो वायरल हो रहा है। मंत्री ने इसका खंडन किया है। कांग्रेस नेता व मंत्री समर्थक भी इसका खंडन करते हुए मंत्री के समर्थन में उतर आए हैं।
Published on:
16 Oct 2021 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
